नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- एक्ट्रेस स्मृति ईरानी ने एक बार फिर से टीवी पर अपनी धमाकेदार एंट्री की है। स्मृति एक बार फिर से सालों बाद 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में तुलिसी के रोल में नजर आ रही हैं। इस शो में तुलसी के रोल में फिर से स्मृति को दर्शकों का वही प्यार मिल रहा है, जो सालों पहले मिलता था। 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2' में इस बार फिर से कई पुराने कलाकार फिर से नजर आ रहे हैं, तो कई नए चेहरों की एंट्री हुई है। इसी बीच स्मृति ईरानी का लेटेस्ट इंटरव्यू सुर्खियों में बना हुआ है। इंटरव्यू में स्मृति ने अपने रियल लाइफ पति जुबिन ईरानी की तुलना रील पति मिहिरी विरानी से की।सोहा संग की प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ पर बात स्मृति ईरानी ने हाल ही में सोहा अली खान को शो 'ऑल अबाउट हर' को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान स्मृति ईरानी ने 'क्योंकि सास भी कभ...