सीवान, जुलाई 1 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के गजियापुर गांव के एक युवक की रविवार की शाम महाराजगंज के अनुमंडलीय अस्पताल के समीप दरौंदा थाना क्षेत्र के रगड़गंज में ट्रक के धक्के से मौत हो गई है। मृत युवक गजियापुर गांव के हरेन्द्र पांडेय का 28 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार पांडेय था। युवक का मौत का सूचना मिलते हीं गांव में कोहराम मच गया। मृत युवक लोगों के घर पूजा -पाठ एवं अन्य मांगलिक कार्य कराता था। मात्र 24 दिन पहले हीं इसी महीने की 5 तारीख को उसकी शादी हुई थी। वह घर से शाम में पूजा- पाठ कराने के लिए अपनी बाइक से दरौंदा की तरफ जा रहा था, तभी रगड़गंज के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठा। घटना के बाद ड्राइवर घटनास्थल पर ट्रक छोड़ फरार हो गया।इसकी सूचना मिलने पर दरौंदा पुलिस पहुंच शव को कब्जे में ल...