उन्नाव, अप्रैल 21 -- उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के युवक का सफीपुर कोतवाली क्षेत्र की एक युवती से प्रेम संबंध था। उसने प्रेमिका को बिना बताए माखी क्षेत्र में दूसरी जगह शादी तय कर ली। 19 अप्रैल शनिवार की शाम उसे बारात ले जाना था। प्रेमिका को इसकी भनक लगी तो वह परिजन के साथ सदर कोतवाली पहुंच गई। कोतवाल अवनीश सिंह ने बताया कि उसके प्रेमी को काेतवाली बुलाया गया। कार्रवाई के डर से युवक ने प्रेमिका से शादी करने पर हामी भर दी। जिस पर दोनों के बीच आपसी समझौता हो गया। मंदिर में दोनों ने शादी कर ली। रविवार को नवविवाहिता ने मृत बच्ची को जन्म दिया। जब बच्ची का पोस्टमार्टम कराने की बात कही गई तो नवविवाहिता ने किसी कार्रवाई से इन्कार कर पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...