हिन्दुस्तान संवाददाता, फरवरी 21 -- गोरखपुर में गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली नवविवाहिता ने ससुर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। नवविवाहिता के अनुसार, बाद में पता चला कि ससुर एचआईवी संक्रमित है। पीड़िता की मां का आरोप है कि गीडा थाने में बेटी के ससुर के खिलाफ तहरीर दी गई थी लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। गुरुवार को एसएसपी कार्यालय में शिकायत लेकर पहुंची नवविवाहिता ने ससुर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूसरी तरफ गीडा पुलिस सम्पत्ति विवाद बता रही है। एसएसपी ने शिकायत के आधार पर जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। पीड़िता ने एसएसपी को दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाया कि 4 दिसंबर 2024 में गीडा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवक से उसकी शादी हुई थी। कुछ दिन बाद उसके ससुर की नियत उस पर खराब हो गई। 27 दिसंबर को पति काम पर और ननद व देव...