मोतिहारी, नवम्बर 6 -- हरसिद्धि, निसं। थाना क्षेत्र के एक गांव से एक युवती अपने प्रेमी के साथ घर छोड़कर फरार हो गयी। बताया जाता है कि उक्त युवती का दो वर्षों से रवि कुमार नामक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। भनक मिलने के बाद युवती को उसके परिजन बाहर में अपने साथ रखे थे। इधर ज़ब उसकी शादी मुकरर्र हुई तो उसे घर लाया गया। इसी माह में उक्त लड़की की शादी होने वाली थी,लेकिन दोनों रात में फरार हो गए। मामले में फरार युवती के पिता ने थाना में आवेदन देकर एफ आई आर दर्ज करायी है। इसमें कहा है कि उसकी पुत्री शौच करने रात में घर से निकली। उसके बाद जब वापस नहीं लौटी तो खोजबीन शुरू किया। खोजबीन में मालूम हुआ कि उसकी लड़की को जैल मुरारपुर के गणेश साह का पुत्र रवि कुमार, गणेश साह की पत्नी देवनती देवी, मोहब्बतछपरा के रामदयाल भगत के पुत्र चंदन कुमार व हरपुर र...