गोरखपुर, अप्रैल 24 -- यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने गुरुवार की भोर में अपनी नव विवाहित पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। जबकी दूसरी मंजिल पर सो रहे बड़े भाई पर भी हमला कर घायल कर दिया। पिता ने घायल बेटे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपित को हिरासत में ले लिया है। वहीं फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य इकट्ठा किया है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। ये घटना गुलरिहा क्षेत्र के नारायनपुर का है। हीरागंज के रहने वाले आतिश की पत्नी पूजा ने बताया कि रात में छोटे देवर सतीश चौहान खाना खाने के बाद पत्नी के साथ अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह अपने कमरे से निकलकर पहली मंजिल पर जाकर सोफे पर लेट गए। जब मैं उठी और नित्य कर्म के लिए चली गई।...