इटावा, दिसम्बर 7 -- यूपी के इटावा से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने एक दूल्हे को शादी के दूसरे दिन ही गिरफ्तार कर लिया। दरअसल, दूल्हे ने अपनी शादी से पहले शिक्षक के घर से 40 लाख रुपये के बेशकीमती जेवरात चुराए थे। उधर, ये मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ये मामला पंजाबी कॉलोनी का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को बताया कि कोतवाली इलाके के पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले जनता इंटर कॉलेज के टीचर लाल बिहारी तिवारी के घर से 40 लाख रुपए के बेशकीमती जेवरात चुराने के मामला सामने आया था। चोरी के इस खुलासे को ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत लगाए गए करीब डेढ़ सौ सीसीटीवी कैमरे सर्च किए गए। इंटर कॉलेज के टीचर के पारिवारिक सदस्यों से फेसबुक के जरिए औरैया में रहने वाले सत्यम ने दोस्ती की और इसके बाद पर...