एटा, मई 19 -- अलीगंज रोड पर बाइक सवार युवक को बस ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक की मौत हो गई। मृतक की 18 दिन पहले शादी हुई थी। अन्य सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। थाना बागवाला के गांव खडौआ निवासी कुलदीप (32) पुत्र दिनेश के रिश्तेदार के बच्चे की तबियत खराब थी। रविवार रात को बच्चे को छोड़ने के लिए बाइक से जैथरा गया था। देररात बाइक से गांव लौट रहा था। थाना बागवाला के गांव कंसुरी के पास पहुंचे। वहीं पर बस ने रौंद दिया। टक्कर लगने से युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को मेडिकल कॉलेज लाया गया। चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा और घरवालों को जानकारी दी। जानकारी पर पहुंचे घरवालों में शव को देख कोहराम मच गया। घरवालों ने...