अमरोहा, जुलाई 9 -- शादी के 17 महीने बाद ही पति-पत्नी के रिश्ते में दरार आ गई। पति ने तीन तलाक देकर पत्नी को घर से निकाल दिया। वहीं पीड़िता ने ससुर व देवर पर छेड़छाड़ करने के अलावा दहेज को लेकर प्रताड़ित करने का आरोप भी लगाया है। मामले में पुलिस ने पति समेत आठ आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के एक गांव से जुड़ा है। यहां रहने वाले एक किसान ने आठ फरवरी 2024 को अपनी बेटी की शादी जोया निवासी एक युवक के साथ की थी। विवाहिता का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग कम दहेज लाने के ताने देकर उसे प्रताड़ित करते थे। विरोध जताने पर मारपीट की जाती थी। मौका मिलने पर ससुर व देवर छेड़छाड़ भी करते थे। शिकायत करने पर पति भी आरोपियों से कुछ कहने के बदले उल्टा उसके साथ मारपीट करता था। बीती चार जुलाई क...