अमरोहा, अक्टूबर 28 -- अमरोहा। शादी के 14 साल बाद दहेज के लिए विवाहिता को तीन तलाक देकर घर से निकाल दिया गया। ससुराल वाले दहेज में बोलेरो व एक लाख रुपये दिलाने का दबाव बना रहे थे। पुलिस ने पति समेत पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव सदरपुर से जुड़ा है। यहां रहने वाले किसान सत्तार अहमद ने साल 2011 में अपनी बेटी फूल जहां की शादी संभल जिले के असमोली थाना क्षेत्र के गांव नंदपुर बीटा निवासी अबरार हुसैन के साथ की थी। दहेज में घरेलू सामान के अलावा बाइक व 51 हजार रुपये नकद दिए थे। आरोप है कि दहेज से ससुराल वाले संतुष्ट नहीं थे। पति अबरार हुसैन, सास रहीसन, ससुर मतलूब अली, देवर बंटी, देवरानी नगमा द्वारा फूल जहां को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा। पीड़िता के मुताबिक उसके पति अबरार...