दरभंगा, मई 30 -- दरभंगा। सकतपुर थाना क्षेत्र के कटहरा गांव में बुधवार की देर रात संदिग्ध स्थिति में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका की पहचान धरम पासवान की पत्नी कामिनी कुमारी (21) के रूप में की गई है। मृतका के पिता और बहन ने ससुराल पक्ष के लोगों पर जहर देकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए गुरुवार को डीएमसीएच भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतका के पिता मधुबनी जिले के बिस्फी थाने के नाहस रूपौली निवासी जय किशुन पासवान ने बताया कि गत 15 मई को ही उनकी बेटी की शादी हुई थी। दहेज में बाइक और चार भर सोना देने के लिए उसके ससुराल वाले दबाव बना रहे थे। इधर, बुधवार की रात 10 बजे ससुराल पक्ष से सूचना मिली कि अचानक तबीयत खराब होने से उनकी बेटी की मौत हो गई। यह जानकारी मिलने पर वे ...