गोंडा, मई 31 -- खोरहंसा, संवाददाता। शादी के 13वें दिन ही ई-रिक्शा मैकेनिक की सड़क हादसे में मौत हो गई। शुक्रवार देर शाम नगर कोतवाली नगर के अयोध्या - गोण्डा मार्ग पर पंचपुल्हा के पास रोडवेज की अनुबंधित बस ने मैकेनिक की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौत के बाद मैकेनिक के घर व ससुराल दोनों जगह शोक का माहौल है। परिजन रो - रोकर बेहाल हो रहे हैं। जो भी इस घटना को सुनता है, उसकी ही आंख नम हो जाती है। बताया जाता है कि पूरे तिवारी निवासी अमन तिवारी पुत्र राम नयन तिवारी (22) शहर के झंझरी ब्लाक के पास ई - रिक्शा की मरम्मत की दुकान पर मैकेनिक का कार्य करता था। शुक्रवार देर शाम को वह मैकेनिक की दुकान से शादी में मिली बाइक से ही पूरेतिवारी अपने घर वापस आरहा था। कोतवाली नगर के पंचपुल्हा के पास पहुंचा ही था कि अयोध्या की ओर से आ ...