चंद्रभान सिंह, फरवरी 27 -- एटा के थाना सकीट क्षेत्र में शादी के 12 दिन बाद मायके आई युवती ने मंगलवार रात प्रेमी के साथ फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार सुबह दोनों के शव पेड़ पर फंसे से लटके मिले। पुलिस के अनुसार, थाना सकीट क्षेत्र के गांव अंगद्दपुर निवासी वीरपाल (35) पुत्र बृह्मानंद और नीतू (20) पुत्री छोटेलाल के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों के परिवारों को पता चल गया था। इसके बाद 14 फरवरी को नीतू की शादी थाना सोरों क्षेत्र के गांव के खलीलपुर निवासी प्रताप सिंह से कर दी गई। वीरपाल पहले से शादीशुदा था। उसके दो बच्चे भी हैं। परिजनों ने बताया कि नीतू की भतीजी रूबी की 24 फरवरी को शादी थी। इसी शादी में शामिल होने के लिए नीतू और उसका पति प्रताप सिंह अंगदपुर आए थे। मंगलवार शाम नीतू अचानक गायब हो गई। परिजन उसे खोज रहे थे। बाद में पता चला क...