गौरीगंज, मई 7 -- अपहरण के एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार युवती को सउदी अरब ले जाने की चर्चाएं भादर। संवाददाता शादी से 12 दिन पूर्व घर से गायब हुई युवती को पुलिस ने सोमवार की देर शाम रामगंज कस्बे से बरामद कर उसके साथ मौजूद अपहरण के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया। वहीं आरोपी द्वारा युवती को सऊदी अरब ले जाकर वापस लाने की चर्चा भी है। पुलिस मामले में कुछ भी कहने से बच रही है। रामगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती बीते 24 अप्रैल को घर से गायब हो गई थी। पिता ने 27 अप्रैल को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। बाद में युवती का पासपोर्ट बनने की जानकारी होने पर पिता ने दो मई को मोहम्मद शहजाद, अरमान, सलमान और इमरान के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया गया। परिजनों ने युवती का धर्मांतरण कराने व गलत कार्यों में धकेलने की आशंक...