बरेली, अक्टूबर 27 -- बरेली में प्रेम-प्रसंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के 11 साल बाद महिला दो बच्चों को छेड़कर प्रेमी के साथ रहने लगी। इससे आहत होकर उसके अधिवक्ता पति ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। अधिवक्ता ने अपने सुसाइड नोट में पत्नी और उसके प्रेमी को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। कैंट के गांव चनेहटा निवासी अधिवक्ता कमल कुमार सागर की शादी करीब 11 साल पहले रामपुर की कोमल के साथ हुई थी। उनके चार और पांच साल के दो बच्चे भी हैं। परिवार वालों के मुताबिक कोमल का शामली के एक युवक से प्रेम प्रसंग था, जिसके चलते वह अक्सर मायके चली जाती थी। करीब तीन महीने पहले कोमल अपने मायके से ही प्रेमी के साथ चली गई। बच्चे मायके में थे और कमल उसे समझाकर लाने की क...