संवाददाता, सितम्बर 12 -- अमरोहा के हसनपुर में परिजनों संग मिलकर पत्नी की हत्या के बाद शव चादर में बंधी मिट्टी में रखकर गंगा की बीच धार में फेंक दिया। मायके वालों को शक हुआ तो उनसे कह दिया कि विवाद में पिटाई के बाद वह घर से कहीं चली गई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया तो उसने घटना की जानकारी दी। बुधवार को पुलिस ने गंगा में शव की काफी खोजबीन की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। सबूत के तौर पर पुलिस को रास्ते में महिला का दुपट्टा पड़ा हुआ मिला है, जिसे कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने पति समेत पांच के खिलाफ दहेज हत्या में मुकदमा दर्ज करते हुए तीन को गिरफ्तार कर लिया है। थाना आदमपुर क्षेत्र के गांव कोकापुर निवासी रीना की शादी 10 माह पूर्व थाना रहरा क्षेत्र के गांव वंशी वाला महरपुर निवासी निगम से हुई थी। रीना के पिता धर्मवीर सिंह की मौ...