रुडकी, नवम्बर 23 -- बिझौली गांव में शनिवार देर शाम को एक युवक की शादी के जश्न के बीच हर्ष फायरिंग को लेकर दो पक्षों में विवाद शुरू हो गया। एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के युवकों ने फायरिंग के नाम पर हंगामा मचाया, जिससे बहस हो गई। बीच-बचाव करने वालों ने किसी तरह दोनों पक्षों को शांत कराया, लेकिन कुछ देर बाद ही एक पक्ष के लोग उग्र हो गए। गुस्से में आकर वे दूसरे पक्ष के घर में घुस गए और वहां मौजूद लोगों के साथ धक्का-मुक्की शुरू कर दी। इस दौरान उन्होंने हवा में फायरिंग भी की। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दो आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। दोनों पक्षों ने अलग-अलग तहरीर देकर एक-दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है। एक पक्ष ने दावा किया कि उनके घर पर हमला हुआ और संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया, जबकि द...