कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- मानवरहित रेलवे फाटक के समीप रविवार सुबह ट्रैक पर नवविवाहिता का क्षत-विक्षत शव पड़ा मिला। शव पड़े होने की जानकारी आसपास के लोगों को हुई तो मौके पर भीड़ लग गई। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराकर परिजनों को घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि शादी के हफ्तेभर बाद ही मायके आई युवती की मौत की जानकारी मिलने से परिवार के लोगों के होश उड़ गए। बिलखते हुए परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बड़ा गांव निवासी सुभाष कुमार गौतम दूध का कारोबार करते हैं। उनकी बेटी 20 वर्षीय रिंकी देवी की शादी सप्ताहभर पहले दो नवंबर को चरवा कोतवाली के सिरियावां कलां गांव निवासी देशराज के साथ हुई थी। लोगों ने बताया कि रिंकी इस शादी से खुश नहीं थी। शुक्रवार को वह मायके लौटी थी। जल्द ही उसका थवना भी होना था। श...