हल्द्वानी, नवम्बर 4 -- हल्द्वानी। शादी के सीजन में रेडी टू वियर यानि प्री-ड्रेप साड़ियों की मांग बढ़ गई है। परम्परा के साथ आधुनिक लुक देने के लिए कामकाजी महिलाओं के साथ युवतियों को भी ये साड़ियां खूब भा रही हैं। इसके अलावा स्थानीय डिजाइनरों के माध्यम से कस्टम डिजाइन साड़ियां भी तैयार की जा रही हैं। कस्टमाइज लहंगों की भी बाजार में खूब मांग है। दीपावली के बाद अब शादी-ब्याह के सीजन ने बाजारों में फिर से रौनक ला दी है। शहर के मॉल और बुटीक में महिलाओं की खरीदारी का उत्साह देखते ही बन रहा है। बाजारों में रंग-बिरंगे परिधानों की बहार है और हर शो-रूम पर भीड़ उमड़ रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस बार पारंपरिक कपड़ों के साथ मॉडर्न टच वाले परिधानों की मांग बढ़ी है। बनारसी, कांजीवरम, सिल्क और एंब्रॉइडरी साड़ियों के साथ-साथ प्री-ड्रेप साड़ियां महिला...