प्रयागराज, नवम्बर 20 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। वैवाहिक सीजन में साइबर अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं। शातिर अनजान मोबाइल नंबर से व्हाट्सएप पर डॉट एपीके वाला शादी कार्ड भेजकर बैंक खातों से रुपये उड़ा रहे हैं। प्रयागराज के दो लोगों से 76 हजार रुपये की ठगी की है। साइबर क्राइम पुलिस ने लोगों से डॉट एपीके वाली फाइल को डाउनलोड नहीं करने की अपील की है। राजापुर के होटल कारोबारी सुनील यादव ने बताया कि दस नवंबर को उनके व्हाट्सएप पर शादी का कार्ड आया। उन्होंने सोचा किसी परिचित ने भेजा होगा। फाइल को अपलोड करने के बाद उनका मोबाइल हैंग हो गया। इसके एक-दो घंटे बाद बैंक खाते से 42 हजार रुपये ट्रांजक्शन होने का मैसेज आ गया। इसके बाद पता चला कि डॉट एपीके वाला शादी कार्ड भेजकर साइबर ठगी की गई है। उधर, टैगोर टाउन निवासी रवि केसरवानी ने बताया कि 15 नवंबर की...