हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- रामनगर। मानसून सीजन में कॉर्बेट पार्क बंद होने से रिजॉर्ट संचालकों को पर्यटकों की कमी महसूस हो रही थी। वहीं शादी के सीजन के लिए रिजॉर्ट में डेस्टिनेशन वेडिंग को लेकर एडवांस बुकिंग आने लगी है। होटल एवं रिजॉर्ट एसोसिएशन रामनगर के अध्यक्ष हरि सिंह मान ने बताया कि रामनगर में 250 से अधिक होटल व रिजॉर्ट हैं। बीती 15 जून से मानसून सीजन के चलते कॉर्बेट को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया था। अन्य वन प्रभागों में भी पर्यटन गतिविधियों को रोक दिया गया था। इसके चलते पर्यटकों की आमद पर काफी प्रभाव पड़ा। इसके चलते करोबार भी 70 फीसदी तक कम हुआ है। इस समय शादी सीजन शुरू होने के बाद रिजॉर्ट में शादी की बुकिंग आने लगी है। इससे रिजॉर्ट संचालकों को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। बताया कि अब तक अक्तूबर माह के लिए 50 से अधिक शादी की बुकिंग म...