बरेली, अक्टूबर 29 -- यूपी के बरेली से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां, शादी के एक साल के बाद ही पति ने गला काटकर बीवी की हत्या कर दी। फिर कमरे में शव छिपाकर लूट दिखाने की कोशिश की गई। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं, पास में खून से रंसिया पड़ा मिला। ये मामला नवाबगंज की ओम सिटी कॉलोनी का है। जहां 21 साल की अनीता की मंगलवार को घर में ही गला काटकर हत्या कर दी गई। उसका पति अनिल ट्रैक्टर चलाता है। शाम साढ़े शाम बजे अनिल घर पहुंचा तो दरवाजे पर ताला लगा था। उसने आसपास के लोगों से अनीता के बारे में पूछा। अनीता का कोई पता न चलने पर अनिल दरवाजे का ताला तोड़कर घर में घुसा तो कमरे में जमीन पर अनीता का शव पड़ा था। गला काटकर हत्या की गई थी और पास ही खून से सना हंसिया पड़ा था। उधर,...