इंदईपुर (अम्बेडकरनगर), मई 21 -- देवर-भाभी के बीच सात दिन में ही प्यार का मामला यूपी के आंबेडकरनगर से सामने आया है। शादी के सात दिन बाद ही विवाहिता पति के बजाय देवर के साथ रहने की जिद पर अड़ गई। देवर ने भी भाभी की हां में हां मिलाई और साथ जीने-मरने का वादा करने लगा। मामला पुलिस तक भी पहुंचा लेकिन विवाहिता की जिद के आगे किसी की एक न चली। अंततः परिवार वाले भी भारी मन से इस रिश्ते के लिए तैयार हो गए। पति ने भी पत्नी को अपने छोटे भाई के साथ रहने की इजाजत दे दी। पुलिस ने भी कहा कि दोनों बालिग हैं और परिवार वाले कोई एक्शन नहीं चाहते थे, इसलिए समझौता हो गया। मामला आंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के एक गांव का है। इसी महीने की पांच मई को यहां के निवासी एक युवक की शादी गांव से महज तीन किलोमीटर दूर रहने वाली युवती के साथ तय हुई थी। धूमधाम से दोनों ...