बदायूं, नवम्बर 26 -- मूसाझाग। क्षेत्र के गांव प्रहलादपुर में शादी के विवाद ने युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीड़ित मनोज कुमार पुत्र रामचंद्र ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसने अपनी साडू की बेटी रकितमा की शादी गांव के ही शनि पुत्र संतोष से कराई थी। कुछ समय तक सब ठीक रहा, लेकिन बाद में शनि और उसके घर वाले रकितमा से मारपीट कर उसे परेशान करने लगे। इसी बात की शिकायत जब मनोज ने रिश्तेदार शनि से की, तो वे लोग उससे रंजिश मानने लगे। तहरीर में बताया गया है कि 20 अक्तूबर की शाम करीब छह बजे मनोज घर पर अकेला था। उसी समय शनि, राजा, संतोष और अमन लाठी-डंडे लेकर उसके घर में घुस आए और गालीगलौज करते हुए हमला कर दिया। विरोध करने पर आरोपियों ने मनोज को गंभीर रूप से घायल कर दिया। शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो आरोपित जान से मारने की धमकी देते हुए...