नई दिल्ली, फरवरी 15 -- शादी लाइफ का सबसे बड़ा फैसला होता है। इसलिए शादी के लिए तभी हां करनी चाहिए जब आप खुद को मानसिक, भावनात्मक और आर्थिक रूप से तैयार हों। लव मैरिज में लड़का और लड़की खुद से अपना जीवनसाथी चुनते हैं। इस तरह की शादी में लड़का-लड़की एक दूसरे को पहले से जानते और समझते हैं। लेकिन अरेंज मैरिज में जीवनसाथी आपके माता पिता या परिवार के लोग तलाशते हैं। इस तरह की शादी में अक्सर लोग अपने जीवनसाथी को पहले से नहीं जानते हैं। ऐसे में यहां हम बता रहे हैं हां कहने से पहले कितनी बार मुलाकात करनी चाहिए और किन बातों पर गौर करना चाहिए।शादी के लिए हां कहने से पहले कितनी बार करें मुलाकात? अरेंज मैरिज में पार्टनर पेरेंट्स या परिवार द्वारा चुना जाता है। लेकिन शादी के बंधन में बंधने से पहले आपको पार्टनर को अच्छे से जान लेना चाहिए। अब सवाल ये रहता...