नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- शादी किसी की भी लाइफ का बड़ा और अहम फैसला होता है। इसके लिए हर कोई काफी सोच-समझकर कदम उठाता है। शादी से पहले लड़की को प्रपोज करने का ट्रेंड काफी पुराना है लेकिन अब ये लव और अरेंज दोनों तरीकों में होने लगा है। लेकिन अंगूठी पहनाकर प्रपोज करने वाला तरीका अब काफी पुराना हो चुका है। अगर आप भी लड़की को शादी के लिए यूनिक तरीके से प्रपोज करना चाहते हैं, तो हम कुछ आइडिया आपको बताने जा रहे हैं। 1- बिग लेटर्स- बड़े अक्षरों में मैरी मी लिखवाकर लड़की की किसी पसंदीदा जगह पर खड़े हो जाए और उसे वहां पहुंचने के लिए कहें। इसके अलावा आप दीवार या फिर किसी पर्दे पर भी इसे लिखवाकर टांग सकते हैं। ऐसा करने आप उनकी आंखों पर पट्टी बांधकर ले जाए और सरप्राइज कर दें। 2- होटल प्रपोजल- किसी अच्छे होटल में एक टेबल बुक करें और किसी वेटर को पर्सनली...