नई दिल्ली, अगस्त 25 -- यूपी में आगरा के रहने वाले और हाथरस में तैनात डिप्टी सीएमओ को मैनपुरी में शादी के लिए लड़की देखने जाना भारी पड़ गया है। आरोप है कि नगर के राजकीय इंटर कॉलेज के पास एक घर में रविवार को आरोपियों ने डिप्टी सीएमओ और उनके दोस्त को बंधक बना लिया। इसके बाद उनसे नगदी और गहने लूट लिए। पीड़ित ने देर शाम कोतवाली पुलिस को मामले में तहरीर दी है। उधर, पीड़ितों द्वारा बताए गए घर पर ताला लगा है और आरोपी फरार हैं। वहीं मामले में अलग-अलग चर्चाएं भी हो रही हैं। रविवार को आगरा के सिकंदरा थाना क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-10 निवासी डॉ. एके सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि वह हाथरस के बाग्ला हॉस्पिटल में वरिष्ठ परामर्शदाता के रूप में कार्यरत हैं। तलाकशुदा हैं। अपनी रिश्ते की बहन के कहने पर वह लड़की देखने मैनपुरी आए थे। बहन ने अ...