आरा, मार्च 20 -- -पवना थाना क्षेत्र के बदरी पर के टोला गांव के समीप हुआ हादसा-बाइक सवार तीनों भाइयों को किसी अज्ञात वाहन ने रौंद डाला -हादसे में दो चचेरे भाई भी जख्मी, एक गंभीर हाल में पटना रेफर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के पवना थाना क्षेत्र के बदरी पर के टोला गांव के समीप बुधवार की शाम तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक में जोरदार ठोकर मार दी। इसमें बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसके दो चचेरे भाई गंभीर रूप से जख्मी हो गये। घायलों में एक की हालत काफी गंभीर बनी है, जिसे पटना रेफर कर दिया गया है।‌ मृत युवक संदेश थाना क्षेत्र के सुंदरपुर कोरी गांव निवासी सुदामा सिंह का 22 वर्षीय पुत्र सहेंद्र सिंह था।‌ घायलों में स्व. लाल मोहर सिंह के 40 वर्षीय पुत्र उमेश सिंह और 35 वर्षीय पुत्र दिनेश यादव शामिल हैं। दिनेश यादव ने बताया कि वह अपनी भती...