सुल्तानपुर, जून 1 -- बल्दीराय। हलियापुर थाना क्षेत्र के पूरे सुखराज मजरे डोभियारा में शुक्रवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर घर के पीछे छत के रास्ते घर में दाखिल होकर घर में शादी के लिए रखे लाखों के गहने ले उड़े। घटना की जानकारी सुबह जब छत पर सो रही पीड़िता की बहू की नींद खुली तब हुई। पूरे सुखराज मजरे डोभियारा में शनिवार शाम तेज हवा व हल्की बारिश की वजह से बिजली गुल थी। लगभग सवा बारह बजे लाइट आने पर तुंगनाथ और उसका पुत्र दोनों बाहर द्वार पर सो गये तथा उनकी बहू छत पर गहरी नींद में सो गई। इसी का फायदा उठाकर चोर उनके घर के पीछे से छत पर चढ़ कर घर के अन्दर दाखिल हो गए तथा घर में रखी दो झुमकी, तीन नथिया, चार पायल, दो सिकड़ी,आठ सोने की अंगूठी, सोने के दो हार, दो मंगलसूत्र तथा करधन सहित लाखों का समान ले उड़े। रामलली देवी ने अज्ञात क...