गोरखपुर, अगस्त 6 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। चौरीचौरा थानाक्षेत्र की एक युवती सोमवार की रात पड़ोस में रहने वाले एक युवक के घर पहुंच गई और वहां पर हंगामा मच गया। युवती का कहना था कि युवक उससे प्रेम करता है। तीन वर्ष से शादी की बात करके शारीरिक संबंध बनाता रहा। अब शादी करने से मना कर रहा है। युवक के साथ शादी करने की जिद में युवती उसके घर मे पहुंची तो हंगामा खड़ा हो गया। सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया। युवती को मंगलवार को थाना पर बुलाया गया। युवती ने अब युवक के खिलाफ तहरीर दे दी है। पुलिस तहरीर के मुताबिक जांच कर रही है। युवती ने पुलिस को बताया कि वह युवक से चोरी छिपे मिलती थी। दोनो में प्रेम हो गया। यह करीब तीन साल तक चला। उसका आरोप है कि युवक शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। शादी करने के लिए युवक...