नई दिल्ली, जून 18 -- दक्षिण गोवा के प्रतापनगर क्षेत्र के जंगल में एक 22 साल की लड़की की गला कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने इस मामले में उसकी हत्या के आरोप में बेंगलुरु निवासी संजय केविन एम को गिरफ्तार किया है। कहा जा रहा है कि दोनों प्रेमी जोड़े थे। पुलिस के अनुसार, लड़की की पहचान रोशनी मोसेस एम के रूप में हुई है। वह उत्तर बेंगलुरु की रहने वाली थी। दोनों हाल ही में बेंगलुरु से गोवा शादी करने के इरादे से आए थे। किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। इसके बाद संजय ने रोशनी की गला रेतकर हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंककर बेंगलुरु भाग गया। घटना का खुलासा सोमवार शाम को हुआ। प्रतापनगर के जंगल में स्थानीय लोगों को एक युवती की लाश मिली। मौके पर पहुंचे दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टिकम सिंह वर्मा ने बताया, "यह हत्या प्रेम-प्रसंग, व...