समस्तीपुर, मई 8 -- समस्तीपुर। बैंक में मौजूद ग्राहक विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर समर्था के सुनील कुमार, उनकी पत्नी विभा कुमारी और साले मुसरीघरारी निवासी अजय कुमार ने बताया कि जिस समय बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय बैंक में उन तीनों ग्राहक के अलावे पांच बैंक कर्मी ही मौजूद थे। ग्राहक बनकर घुसे बदमाशों ने हथियार तान सभी से फोन छीन लिया फिर बैंक कर्मी से मारपीट करने लगे। सभी के हाथों में हथियार था। पिस्टल की नोक पर लॉकर का चेस्ट खोलवाकर 15 लाख नगद निकलवाए फिर गोल्ड लॉकर को भी खुलवाया। विरोध करने पर बैंक कर्मियों से मारपीट भी किया गया। बदमाशों ने ग्राहकों के भी बैग में रखे सात हजार रूपया ले लिया। ग्राहक अजय ने बताया कि शादी समारोह को लेकर व बैंक से पैसे निकालने आए थे। इसी बीच लूट की घटना हो गयी। बदमाशों ने बैंक के अंदर...