हिन्दुस्तान संवाददाता, अगस्त 10 -- यूपी के मथुरा में राया पुलिस ने दो दिन पूर्व मांट ब्रांच गंग नहर के पास मिले महिला के शव की शिनाख्त के बाद हत्या का खुलासा कर दिया। उसकी हत्या उसके परिचित ऑटो चालक ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी। पूछताछ में युवक ने बताया कि महिला उसके साथ शादी करने को दबाव बना रही थी। इसके चलते घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि 05 अगस्त को मांट ब्रांच गंग नहर नगला विजय की पटरी के समीप अज्ञात महिला का शव मिला था। इसके शरीर पर चोट के निशान थे। राया पुलिस ने मौका मुआयना कर शव कब्जे में कर महिला के कपड़ों की तलाशी कराई। इस दौरान उसकी जेब से मोबाइल नम्बर लिखी पर्ची मिली थी। पुलिस ने शव मोर्चरी को भेज शिनाख्त में जुट गयी। सोशल मीडिया व अन्य माध्यम से महिला की शिनाख्त बरखा निवासी नरहौली, हाइवे के रूप में हुई। प्रभारी निरीक्षक...