जबलपुर, जून 29 -- मध्य प्रदेश में एक बहू की शिकायत पर सास, ससुर और उसके पति को गिरफ्तार किया गया है। बहू का आरोप है कि शादी से पहले उसका धर्म परिवर्तन कराया गया, सेना की नौकरी छुड़वा दी गई और मारपीट किया जाता है। उसका पति एक नामचीन पब्लिक स्कूल का डायरेक्टर है। मध्य प्रदेश के जबलपुर में धर्मांतरण के आरोप में नामचीन जॉय सीनियर सेकेंडरी स्कूल के मालिक को पुलिस ने पत्नी और बेटे के साथ गिरिफ्तार किया है। बताया जा रहा है स्कूल संचालक कि बहू की रिपोर्ट पर यह कार्रवाई की गई है। बहू ने परिवार के खिलाफ प्रताड़ना और धर्मांतरण के लिए विवश करने के गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की थी। जानकारी के अनुसार, तीन दिन पहले शहर के एक कैफे में जॉय स्कूल के मालिक अखिलेश मेबन के बेटे तनय मेबन ने अपनी पत्नी आकांक्षा को बुलाकर केस वापस लेने को कहा था। इसको ...