गोपालगंज, जून 12 -- गर्भवती किशोरी की गला दबाकर हत्या मामले का पुलिस ने किया खुलासा मोबाइल कॉल डिटेल और टावर लोकेशन के आधार पर विवेक का पुलिस ने धरा गोपालगंज, हमारे संवाददाता। जिले के जादोपुर थाना क्षेत्र में प्रेमिका द्वारा शादी के लिए दबाव बनाए जाने पर प्रेमी ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। हत्या के 48 घंटे के भीतर पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, बलुआ गांव निवासी वीरेन्द्र सिंह का पुत्र विवेक कुमार सिंह अपनी ही पड़ोसी सुभाष साह की पुत्री सनम कुमारी से बीते एक वर्ष से प्रेम संबंध में था। इस दौरान किशोरी गर्भवती हो गई और उसने विवेक पर शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया। वह बार-बार धमकी दे रही थी कि यदि उसने शादी नहीं की तो वह सब कुछ अपने परिवार को बता देगी। प्रभ...