फरीदाबाद, नवम्बर 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। इस बार लोग अरावली स्थित फार्म हाउस बुक कराने से बच रहे हैं। इसकी मुख्य वजह वन विभाग द्वारा अरावली में हटाए गए अवैध निर्माण हैं। वन विभाग की कार्रवाई के बाद एडवांस बुकिंग कराने वालों को अपना रिफंड वापस लेने में काफी परेशानी आई थी। इसके चलते लोग अरावली में फार्म हाउस बुक कराने की बजाय दिल्ली या फिर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित सीकरी के फार्महाउस बुक करवा रहे हैं। बता दें कि सूरजकुंड रोड पर 40 से 45 फार्म हाउस थे। शादियों के दिनों में लगभग सभी फार्म हाउस बुक रहते हैं और महीनों पहले ही एडवांस बुकिंग करानी पड़ती थी। दूल्हा पक्ष बैंडबाजा- बारात के साथ अपनी दुल्हनिया को ब्याहने जाता है। उनका शादी का जश्न सूरजकुंड रोड पर चलने राहगीरों के परेशानी का सबब बन जाता था। बारात की वजह से सूरजकुंड रोड पर जाम क...