नई दिल्ली, मई 17 -- बिहार के सारण (छपरा) जिले से बड़ी खबर है। जिले के डेरनी थाना के पिपारी गांव में दो भाइयों की करंट लगने से मौत हौ गई है। दोनों आपस में चचेरे भाई थे और एक शादी में शामिल होने के बाद ननिहाल आए थे। शुक्रवार की रात दोनों भाई शादी वाले रथ पर सोए थे तभी ऊपर से जा रहे बिजली का तार सट गया और रथ में करंट फैल गई। दोनों भाई करंट की चपेट में आ गए और मौत हो गई। घटना से परिवार समेत पूरे इलाके में मातम का माहौल छा गया। स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर डेरनी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और कार्रवाई कर रही है। सारण जिले के डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव से शुक्रवार की रात एक दर्दनाक हादसा सामने आया है जहां दो चचेरे भाइयों की करंट लगने से मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।दोनों चचेरे भाई अपने ननिहाल में शुक्रवार की रात अपने शादी-विवाह वाले...