वरिष्ठ संवाददाता, जून 26 -- हरियाणा के युवक को शादी का झांसा देकर ठगी करने वाले चार आरोपितों को गीडा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इन आरोपितों एक तरह का दुल्हन गैंग बना रखा था। इनके गिरोह के संपर्क में कुछ शातिर युवतियां भी हैं, जो दुल्हन बन शादी के नाम पर रुपये लेती थीं और फिर मौका देखकर गहने लेकर फरार हो जाती थीं। हरियाणा के पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच कर पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल आरोपितों के पास से एक कार भी बरामद की गई है। आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया। पकड़े गए आरोपितों की पहचान एम्स इलाके के बहरामपुर नौका टोला निवासी समसुद्दीन, झंगहा के पांडेय टोला निवासी रेश्मा पत्नी सुभाष, पिपराइच के नौसढ़ बटीला निवासी ममता और यहीं की बुद्धि पुत्री गोबरी के रूप में हुई। यह भी पढ़ें- मंगल...