भागलपुर, मई 4 -- सुल्तानगंज। निज संवाददाता बाथ थाना क्षेत्र की करहरिया पंचायत के पैसराहा में बोरिंग में खराबी आ जाने से पेयजल संकट है। ग्राम कचहरी करहरिया के सरपंच महेंद्र शर्मा ने बताया कि तीन दिनों से बोरिंग में खराबी आ जाने से लगभग दो सौ घरों में पिछले तीन दिनों से पेयजलापूर्ति नहीं हो पा रही है। गांव में शादी है लेकिन उसके सामने सबसे बड़ी समस्या पेयजल की हो रही है। पीएचईडी के अभियंता को फोन लगाते हैं, लेकिन फोन रिसीव नहीं होता है। ग्रामीणों ने बोरिंग से पेयजलापूर्ति जल्द बहाल करने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...