मोतिहारी, जून 17 -- बंजरिया एस। थाना क्षेत्र के पचरुखा मध्य पंचायत के महमदपुर गांव में रविवार की रात शादी के माहौल में हुए आपसी विवाद में एक युवक की मौत हो गई । युवक की मौत सिर पर डंडे से चोट लगने से हो गई जबकि उसकी मां घायल हो गई । घायल अवस्था में दोनों को सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने पुत्र को मृत घोषित कर दिया। वही मां इलाजरत है। घटना की खबर सुनते ही पुलिस ने शव को सोमवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप आगे की करवाई में जुट गई है । जानकारी के अनुसार शेख अलाउद्दीन(85 ) के घर सोमवार को उसके पुत्र रागिब की शादी होनी थी। शादी के एक दिन पूर्व रविवार की रात उसका पोता राजिक शराब के नशे में बुलेट बाइक चला रहा था। बाइक चलाने के दौरान उसने गांव के तुजार को धक्का मार दिया जिसके बाद दोनों के बीच हाथापाई हो गई। दोनों के...