मुंगेर, दिसम्बर 13 -- तारापुर, निज संवाददाता। तारापुर थाना क्षेत्र में विवाह के मात्र दस दिन बाद एक नवविवाहित महिला अपने कथित प्रेमी के साथ ससुराल से फरार होने का मामला सामने आया है। युवती अपने साथ घर के गहना जेवर और नगदी भी ले गई। परिजनों के आवेदन पर पुलिस ने पड़ोस के युवक के विरुद्ध बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानिकपुर निवासी सोनी देवी की पुत्री स्नेहा का विवाह चालू माह के 1 दिसंबर को पैतृक गांव में संपन्न हुआ था। अगले ही दिन 2 दिसंबर को वह ससुराल साढ़ी गांव पहुंची थी। लेकिन 10 दिसंबर की शाम लगभग 6:40 बजे अचानक घर से गायब हो गई। युवती की सांस अंजना देवी ने इसकी सूचना फोन पर स्नेहा की मां को दी। इसके बाद खोजबीन की गई, परंतु कहीं पता नहीं चला। युवती की मां सोनी देवी ने लिखित शिकायत में आरोप ...