नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- यूपी के बाराबंकी में शादी समारोह के दौरान हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। दुल्हन मोहिनी ने मंडप में ही दूल्हे विकास सोनी से शादी करने से इनकार कर दिया और अपने प्रेमी शिवांश से मांग भरवा कर शादी कर ली। सभी बारातियों और घरातियों के सामने ही हुई इस घटना से सभी हैरान रह गए। बारातियों ने हंगामा खड़ा कर दिया। मामला बिगड़ता देख पुलिस भी पहुंच गई। दोनों पक्षों को चौकी लाया गया। दुल्हन के परिवार ने दूल्हे पर अचानक दहेज की डिमांड का आरोप लगाया। समझौते के बाद बिना दुल्हन ही बारात लौट गई। उत्तर टोला मुहल्ले में नरेश की बेटी मोहिनी की शादी हैदरगढ़ के कोठी क्षेत्र के रहने वाले विकास सोनी के साथ तय हुई थी। एक महीने पहले दोनों की इंगेजमेंट के बाद 24 सितंबर की तारीख शादी के लिए तय हुई। तय तारीख पर विकास 100 से अधिक बारातियों के सा...