रुडकी, मार्च 5 -- आरोपियों ने शादी के मंडप में घुसकर तमंचे लहरा दिए। जिससे शादी में भगदड़ मच गई। पीड़ित बैंकट हॉल स्वामी ने विरोध किया तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के आसफनगर निवासी जिस्टलपाल ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 2 मार्च की दोपहर में उनके बैंकट हॉल में शादी समारोह चल रहा था। इसी दौरान उनके गांव का ही हर्ष चौहान उर्फ जौनी अपने कुछ अन्य साथियों के साथ समारोह के मंडप में घुस आया और तमंचे लहराने लगा। जिससे शादी के मंडप में भगदड़ मच गई। जब उनके द्वारा बाहर निकल कर देखा गया तो आरोपी वहां से फरार हो गए। इसके बाद शाम करीब 6 बजे सभी आरोपी उनके घर पर पहुंचे और उसके पिता को तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने मामले की सूचना पुल...