अमरावती।, नवम्बर 13 -- Viral Video: महाराष्ट्र के अमरावती में एक शादी समारोह के दौरान उस समय अफरा-तफरी के माहौल बन गया जब मंच पर दूल्हे को चाकू मार दिया गया। इसके बाद चौंकाने वाली घटना यह हुई कि वीडियोग्राफर ने हमलावरों का पीछा करने के लिए अपने ड्रोन का इस्तेमाल किया। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना सोमवार को अमरावती में एक शादी समारोह के दौरान हुई। आरोपी की पहचान राघो जितेंद्र बख्शी के रूप में हुई है। आरोपी समारोह के दौरान मंच पर पहुंचा और दूल्हे को तीन बार चाकू मारा। इस घटना से तुरंत दहशत फैल गई। हमलावर तुरंत मंच से भागकर निकास द्वार की ओर भागा। शादी की वीडियोग्राफी कर रहे वीडियोग्राफर ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। उसने तुरंत अपना ड्रोन भाग रहे हमलावर के पीछे लगा दिया। अब वायरल हो रहे ड्रोन फुटेज में डिवाइस को संदिग्ध का पीछा करते हुए देखा जा ...