मोतिहारी, जनवरी 24 -- पकड़ीदयाल, नि.सं.। सुगौली प्रखंड के करमवा रघुनाथपुर के ग्रामीण बैंक में पदस्थापित बीएम जितेन्द्र कुमार का शव उसके गांव पकड़ीदयाल के बड़का गांव पहुंचते हर लोगों की आंखे नम हो गयी। बीएम जितेन्द्र कुमार तीन भाई व तीन बहन थे। पिता कमल पासवान बिहार पुलिस मे सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए हैं । माता हेमन्ती देवी का निधन दो वर्ष पूर्व हो चुका है। बीएम की पहली पोस्टिंग 2015 में बगहा ग्रामीण बैंक में हुई। वहीं अपने संबंधी के यहां रह रही एक लड़की ने उसे प्रेम संबंध में फांस लिया। बीएम को इतना मजबूर कर दिया कि वर्ष 2018 में जबरन शादी रचा ली। शादी के बाद से ही विवाद शुरू हो गया। इस दरम्यान दो बच्चे भी हुए। जितेन्द्र के पिता कमल पासवान ने बताया कि पत्नी ने जितेन्द्र को परिवार से अलग थलग कर दिया। परिवार का कोई उसकी पत्नी क...