पीलीभीत, अगस्त 1 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर दी। जिसमे कहा गया कि बरेली जिले के थाना कैंट क्षेत्र के ग्राम मोहनपुर कमलपुर निवासी सर्वेश कुमार प्रजापति पुत्र रामकुमार से उसकी शादी से सात साल पहले बरेली में पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी। उससे बातचीत भी होती थी। उसकी शादी हो गई और वह पीलीभीत आ गई। आरोप है कि उक्त युवक अलग अलग नंबरों से उसके पास फोन करता है। जब उसने विरोध किया तो कुछ समय तक आरोपी ने फोन नहीं किए। आरोप है कि अब उसने कई अलग अलग नामों से वीडियो पोस्ट कर उसके पति को भेजता है। आरोपी व्हाटसएप् नंबर पर उसके साथ अपनी फोटो लगाता है। आरोपी लगाकर उसका मानसिक उत्पीड़न करता है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...