बिजनौर, मई 25 -- नूरपुर। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी ने अपनी विवाहिता पुत्री को बहला फुसलाकर कीमती आभूषण सहित ले जाने की रिपार्ट अमरोहा जनपद के एक युवक व उसके दो सहयोगियों के विरुद्ध लिखाई है। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने रिपार्ट लिखाई है कि वह अपनी पुत्री की 27 अप्रैल 2025 को शादी के दो दिन बाद उसे अपने घर रहने को लेकर आया था। पांच मई को वह अपनी पत्नी के साथ बाहर गया था। शाम को आठ बजे घर आकर देखा तो उसकी विवाहित पुत्री घर में नहीं थी। रिश्तेदारी आदि में तलाश के बाद पता लगा कि एक युवक अजय पुत्र अरविंद निवासी भटपुरा अमरोहा उसकी नवविवाहिता पुत्री को कल्लन पुत्र ननुहा व रामकिशन पुत्र कल्लन निवासीगण झनकपुरी अमरोहा के सहयोग से बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। पीड़ित ने रिपोर्ट में लिखाया कि उसकी पुत्री शादी में ससुराल ...