छतरपुर, जून 13 -- मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। एक महिला को उसके ही पूर्व प्रेमी और उसके दोस्त ने अश्लील वीडियो और फोटो के जरिए कई महीनों तक ब्लैकमेल किया। इस दौरान दोनों ने उसके साथ रेप भी किया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। छतरपुर कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने पुलिस को बताया कि उसका पूर्व में मुबीन खान नामक युवक से प्रेम संबंध था। इसी दौरान मुबीन ने उसके कुछ अश्लील वीडियो और फोटो बना लिए थे। आरोपी ने इन्हीं वीडियो और फोटो के आधार पर उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया। उसने अपने एक दोस्त को भी यह वीडियो भेजे। इसके बाद उसका दोस्त ने भी ब्लैकमेल कर उसके साथ कई बार रेप किया।शादी के बाद भी नहीं रुका उत्पीड़न कुछ समय बाद युवती की शादी हो ग...