नई दिल्ली, जुलाई 6 -- काजोल और अजय देवगन बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी में से एक है। दोनों हमेशा एक-दूसरे को पर्सनली और प्रोफेशनली सपोर्ट करते हैं। दोनों ने साथ में पहली बार साल 1995 में आई फिल्म हलचल में काम किया था। अब हाल ही में काजल ने एक इंटरव्यू में अजय के बारे में बात की और कहा कि वह ही ऐसे एक्टर हैं जो हर तरह की फिल्म बहुत अच्छे से करते हैं। इसके अलावा काजोल ने अजय के उस समय के बारे में भी बात की जब उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर पिट रही थीं।शादी के बाद अजय का करियर अच्छा हुआ काजोल ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में मस्ती करते हुए कहा कि अजय का करियर शादी के बाद अच्छा हुआ है। उन्होंने कहा, 'देखो मुझसे शादी करने के बाद उनका करियर बदल गया। अच्छी तरह से सिखा के निकाला है मैंने उनको।' काजोल ने आगे कहा, 'लेकिन उनको हैट्स ऑफ है। मुझे लगता है कि वह ह...