भागलपुर, मई 5 -- गोराडीह संवाददाता गोराडीह थाना क्षेत्र के एक गांव से प्रेमी के साथ भागी शादीशुदा लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है। साथ ही उसके साथ आरोपी प्रेमी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी को बांका जिले के उसके गांव से पकड़ा गया। लड़की की हाल ही में शादी हुई थी। दो दिन पहले ही वह प्रेमी के साथ फरार हो गई थी। जिसके बाद परिजनों ने थाने में अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया कि लड़की का मेडिकल कराकर कोर्ट में बयान दर्ज कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...